Assignment: Physical Education and Yoga, Minor—3, Semester—4

चित्र
आसन का अर्थ एवं महत्त्व Asana  An  āsana  ( Sanskrit :  आसन ) is a body posture, originally and still a general term for a  sitting meditation pose , and later extended in  hatha yoga  and modern  yoga as exercise , to any type of position, adding reclining,  standing , inverted, twisting, and balancing poses. The  Yoga Sutras of Patanjali  define "asana" as स्थिरसुखमासनम्  sthira sukham āsanam  "[a position that] is steady and comfortable". [ Patanjali mentions the ability to sit for extended periods as one of the  eight limbs of his system . Asanas are also called  yoga poses  or  yoga postures  in English. The 10th or 11th century  Goraksha Sataka  and the 15th century  Hatha Yoga Pradipika  identify 84 asanas. Asanas were claimed to provide both spiritual and physical benefits in medieval hatha yoga texts. More recently, studies have provided evidence that they imp...

उच्च शिक्षा तकनीकी प्रैक्टिकम

उच्च शिक्षा तकनीकी संदर्भ सामग्री का अध्ययन करें! बोधगम्य सामग्री से बुलेट एवं डायग्राम स्वरूप में नोट्स बनाएं तथा  मेल करेंl भाषा परिवर्धित की जा सकती हैl

उच्च शिक्षा तकनीकी-दूसरों की गलतियों से शिक्षा का अवलोकन करें!

ध्यान रहे प्रस्तुतीकरण व्याकरणजन्य त्रुटि एवं टंकणजन्य त्रुटि रहित होl
कंप्यूटरीकृत निर्माण में यूनिकोड हिंदी कोकिला फोंट का प्रयोग करेंl आप वॉइस टाइपिंग से आसानी से हिंदी टाइप कर सकते हैंl
यदि आप नॉन यूनिकोड हिंदी फोंट यथा कृति देव का प्रयोग करते हैं तो उसे पहले यूनिकोड में परिवर्तित करें (देखें तकनीकी सहायता)l
 व्याकरणजन्य त्रुटि  से बचने के लिए MS Office16  में Microsoft Office हिंदी अशुद्धि जाँच उपकरण 2016  डाउनलोड कर इंस्टॉल करें तथा एमएस वर्ड में अशुद्धियों को दूर करेंl
अथवा गूगल डॉक्स में सामग्री को पेस्ट कर अशुद्धियों को दूर करें।
कंप्यूटरीकृत पृष्ठ PDF में  मेल करेंl उनकी हार्ड कॉपी जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं हैl
कंप्यूटरीकृत सामग्री फोल्डर बनाकर पेन ड्राइव में जमा करें। एक पेन ड्राइव में 1 से अधिक विद्यार्थी भी अपनी सामग्री जमा कर सकते हैं।
सभी प्रैक्टिकम ब्लॉगर में अपलोड कर लिंक मेल करें।
प्रथम बार मेल करने के उपरांत हर बार रिप्लाई ऑप्शन से ही मेल करेंl 
प्रैक्टिकम का कवर पृष्ठ तथा अनुक्रमणिका सभी को हार्ड कॉपी में जमा करना है।

Practicum 1. Critical Review of Educational Programme Presented Through T.V., CDs,Videocassettes, Radio etc.


भाग-1 रेडियो पर प्रसारित कार्यक्रम
  • प्रस्तावना (शिक्षण सहायक सामग्री के रूप में रेडियो का महत्व)
  • कार्यक्रम भूमिका
  • एपिसोड PDF डाउनलोड करना
  • चर्चा में उल्लेखित विशिष्ट नामों/घटनाओं/तथ्यों आदि को पीडीएफ में हाईलाइट करना, सांकेतिक नंबरिंग करना (देखें तकनीकी सहायता) तथा मेल करेंl
  • उनकी सामग्री एकत्र कर क्रमशः विस्तार से सचित्र वर्णन करना शैक्षिक उपादेयता सहितl
  • निष्कर्ष
  • संदर्भ
भाग-2 दूरदर्शन पर प्रसारित कार्यक्रम
  • प्रस्तावना (शिक्षण सहायक सामग्री के रूप में दूरदर्शन का महत्व)
  • कार्यक्रम भूमिका (डीडी न्यूज़ चैनल एवं गुड न्यूज़ इंडिया कार्यक्रम)
  • एपिसोड परिचय (प्रसारण दिनांक, अवधि, लिंक, स्क्रीन शॉट) 
  • एपिसोड विस्तृत विवरण (सचित्र) समाचारश: अतिरिक्त विस्तृत सामग्री सर्च करना एवं सचित्र प्रस्तुतीकरण करना शैक्षिक उपादेयता सहितl
  • निष्कर्ष
  • संदर्भ
  1. मन की बात, सितंबर  2019, GOOD NEWS INDIA 8/9/19
  2.  मन की बात सितंबर 2016, GOOD NEWS INDIA 11/7/19
  3.  मन की बात , अगस्त 2016, GOOD NEWS INDIA 9/7/19
  4.  मन की बात जुलाई 2016, GOOD NEWS INDIA 7/1/18
  5.  मन की बात जून 2016, GOOD NEWS INDIA 24/12/17
  6.  मन की बात  मई 2016, GOOD NEWS INDIA 17/12/17
  7.  मन की बात अप्रैल 2016, GOOD NEWS INDIA 26/11/17
  8.  मन की बात मार्च-2016, GOOD NEWS INDIA 19/11/17
  9.  मन की बात फरवरी 2016, GOOD NEWS INDIA 12/11/17
  10.  मन की बात , जनवरी 2016, GOOD NEWS INDIA 5/11/17
  11. मन की बात , दिसंबर 2015, GOOD NEWS INDIA 22/10/17
  12.  मन की बात नवंबर 2015, GOOD NEWS INDIA 15/10/17
  13.  मन की बात , अक्टूबर 2015, GOOD NEWS INDIA 24/9/17
  14.  मन की बात सितंबर 2015, GOOD NEWS INDIA 17/9/17
  15.  मन की बात , अगस्त 2015, GOOD NEWS INDIA 10/9/17
  16.  मन की बात जुलाई 2015, GOOD NEWS INDIA Teacher's Day
  17.  मन की बात जून 2015, GOOD NEWS INDIA 20/8/17
  18.  मन की बात  मई 2015, GOOD NEWS INDIA 2/10/19 / 3/10/19
  19.  मन की बात अप्रैल 2015, GOOD NEWS INDIA 23/7/17
  20.  मन की बात मार्च-2015, GOOD NEWS INDIA 16/7/17
  21.  मन की बात फरवरी 2015GOOD NEWS INDIA 4/6/17
  22.  मन की बात , दिसंबर 2014, GOOD NEWS INDIA 9/7/17
  23. India's First Zero Waste Store Chain | Anuj Ramatri - An EcoFreak
  24. Bamboo King Of India
  25. A Simple Solution to Car Littering 
  26. How a Used Plastic Bottle Can Save Your Life
  27. You can Eat These Eco-Friendly Disposable Plates
  28. How Selfies can Help in Solving Water Problems
  29. These Ganesh Idols will Protect You and Environment
  30. Best Eco-Friendly Rakhi for your Brother
  31. We Know Recycle, But Do We Know Up-cycle? 
  32. How Bamboo Can Save Our Planet 
  33. How Tissue Paper is a Threat To Our World.
  34. The Inspiring Story Of Bhutan
  35. 2 Changes In Our Life To Teach Our Kids
  36. This Guy Left His Job In Advertising To Make This
  37. How To Live Zero Waste Life
  38. He Decorated His Home With The Waste
  39. How To Do Zero Waste Wedding
  40. Robin Hood Army Found Solution To Hunger
  41. This Guy Is Doing Something Revolutionary With Our Plastic Waste
  42. You Won't Believe What This Man Does to Our Used Flowers
  43. This can Save Human Civilization
  44. This Furniture can reduce Air Pollution
  45. Importance of Kabadi Wala 
  46. Petition To Save The Wilderness
  47. 5 Ways to Increase Your Immunity
  48. How Many Elephants are killed Everyday
Practicum 2. Development of Computer Aided Materials / PPT.
एक शिक्षण विषय में शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन PPT का निर्माण

  • दिए गए पाठ का अध्ययन करें
  • पाठ से 4 बहु बहुविकल्पीय (चार विकल्प),  1 रिक्त स्थान पूर्ति, 1 सत्य असत्य एवं 1 मिलान प्रश्न (5 मिलान) की रचना करें (कॉलम 'ब' में 6 विकल्प) तथा उसे अनुमोदित कराएंl
  • ध्यान रहे प्रश्न अलग-अलग अनुच्छेद से संबंधित होंl
  • अनुच्छेद की स्लाइड बनाना (चित्र/GIF/Video सहित) l अनुच्छेद की स्लाइड एक से अधिक भी हो सकती हैंl  
  • अनुच्छेद में Prime एवं Prompt का प्रयोग करना (पूछे जाने वाले प्रश्न के उत्तर को हाईलाइट करना)l


  • अनुच्छेद को PDF में हाईलाइट करना (प्रश्न क्रमांक तथा स्लाइड क्रमांक देते हुए) व मेल करना (देखें तकनीकी सहायता)

  • अनुच्छेद की स्लाइड के नीचे दाएं कोने पर अगली स्लाइड में जाने के लिए एक्शन बटन (आगे जाने वाला) लगाना तथा उसे अगली स्लाइड से लिंक करना
  • अनुच्छेद की स्लाइड/स्लाइडों के बाद उससे संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न की स्लाइड
  • बहुविकल्पीय प्रश्न की स्लाइड में सभी विकल्पों को हाइपरलिंक करनाl
  • सही उत्तर को “ शाबाश!  आपका उत्तर सही है” स्लाइड  से लिंक करना जिसमें अगले अनुच्छेद पर जाने के लिए एक्शन बटन लगाना और  एक्शन बटन अगले अनुच्छेद की स्लाइड से लिंक करना


  • शेष तीनों गलत उत्तरों को “आपका उत्तर गलत है"  स्लाइड से लिंक करना जिसमें उपचारात्मक पृष्ठ पर जाने के लिए
आगे जाने वाला एक्शन बटन लगाना और  एक्शन बटन उपचारात्मक पृष्ठ की स्लाइड से लिंक करनाl



  • गलत उत्तरों के लिए उपचारात्मक पृष्ठ का निर्माण करनाl उसमें इंगित करना कि प्रश्न का उत्तर यह नहीं हैl
फिर उस चयनित गलत विकल्प का आशय चित्र/GIF/Video सहित समझानाl तथा बताना कि उत्तर सही क्यों नहीं है
फिर 'अतः आपका उत्तर गलत है' तथा"पुनः अध्ययन कर सही अनुक्रिया का चयन करें” लिखना तथा पिछले अनुच्छेद पर
जाने के लिए एक्शन बटन लगाना ( पीछे लौटने वाला) तथा उसे पिछली अनुच्छेद स्लाइड से लिंक करना
उपचारात्मक पृष्ठ

  • सही एवं गलत उत्तर की स्लाइड में सही (हरे रंग) एवं गलत (लाल रंग) का निशान तथा उपयुक्त GIFस्माइली लगानाl
  • लिंक की जाने वाली सही स्लाइडो में विकल्प की बैकग्राउंड हरे रंग से तथा गलत स्लाइडो में बैकग्राउंड लाल रंग की करेंl
  • मिलान स्लाइड की 6 डुप्लीकेट स्लाइड बनाएं जिसके कॉलम अ में प्रथम शब्द को छोड़कर शेष शब्द Blur करनाl
ब्लर नमूना

  • प्रथम डुप्लीकेट स्लाइड में प्रथम शब्द को दूसरे कॉलम में सही मिलान के साथ हरे रंग की रेखा से जोड़ें तथा इस स्लाइड को मुख्य मिलान स्लाइड के दूसरे कॉलम में सही विकल्प के साथ लिंक करें 
  • शेष डुप्लीकेट स्लाइडों को अन्य विकल्प के साथ लिंक करें जिसमें प्रथम शब्द को दूसरे कॉलम में गलत  मिलान के साथ लाल रंग की रेखा से जोड़ें तथा जिसमें उपचारात्मक पृष्ठ पर जाने के लिए आगे जाने वाला एक्शन बटन लगाना
और  एक्शन बटन उपचारात्मक पृष्ठ की स्लाइड से लिंक करना
  • इसी प्रकार मिलान पद के अन्य शब्दों की स्लाइड बनेंगी
  • प्रारंभिक, निर्देश एवं धन्यवाद की स्लाइड को छोड़कर शेष सभी स्लाइड हाइड करना
  • तैयार पीपीटी अनुमोदित कराएं, पीपीटी गूगल ड्राइव पर सेव कर लिंक मेल करें
  • पीपीटी के पीडीएफ में स्लाइडों की नंबरिंग करें तथा एक्शन बटन एवं प्रश्न के विकल्पों में इंगित करें कि उन्हें किस स्लाइड से लिंक किया गया है GIF/वीडियो के सामने GIF/वीडियो इंगित करें मेल करना (देखें तकनीकी सहायता)

1 भौतिकी भाग 1 अध्याय 4
2 विश्व इतिहास के कुछ विषय अध्याय 2
3 भौतिकी भाग 1 अध्याय 1
4 विश्व इतिहास के कुछ विषय अध्याय 3
6 भारतीय इतिहास के कुछ विषय भाग 2 अध्याय 3
7 वितान (कोई भी अध्याय)
8 विश्व इतिहास के कुछ विषय अध्याय 4
11 विश्व इतिहास के कुछ विषय अध्याय 7
12 विश्व इतिहास के कुछ विषय अध्याय 1
13 विश्व इतिहास के कुछ विषय अध्याय 8
14 विश्व इतिहास के कुछ विषय अध्याय 9

15 भौतिकी भाग 1 अध्याय 5
18 विश्व इतिहास के कुछ विषय अध्याय 11
20 भारतीय इतिहास के कुछ विषय भाग 2 अध्याय 3

Practicum 3. Project on two Sessional Test
  • अपना जीवन वृत्त (बायोडाटा)  फाइल में लगाएं अथवा कंप्यूटरीकृत पृष्ठ PDF में  मेल करेंl 
  • विस्तृत जीवन वृत्त (बायोडाटा) सरल वाक्यों में लिख visume  स्क्रिप्ट  अनुमोदित कराकर फाइल में लगाएं अथवा कंप्यूटरीकृत पृष्ठ PDF में  मेल करेंl 
  • Visume गूगल ड्राइव में अपलोड कर लिंक मेल करेंl 
Practicum 4. Development of Technology Based Study Material for School Students.
  • अपने किसी एक शिक्षण विषय से संबंधित फ्लिपबुक का निर्माण (30 सेकंड वीडियो)
  • अपने फ्लिपबुक का टॉपिक मेल कर लॉक करवा दें।
  • फ्लिप बुक का वीडियो बनाकर ब्लॉगर में अपलोड करें।
अर्द्धसूत्री विभाजन
2 Seed germination and flowering
3 बादलों से हो रही बर्षा 
4 Chandrayaan-2
5 Rocket Launch
6 सुनामी/solar system
बादलों का फटना
8  ज्वालामुखी उद्गार
9 चंद्रमा की कलाएं
10 Evolution
11 Layers of 'The Earth'
12  पैंजिया" (Pangaea)
13 Background (parallax effect)
14 man Vs corona virus
15 सेम के बीज से कैसे पेड़ बना
16 Dear in woods
17 Catching fish 
18
19 life cycle of human 

20 Cloudy with a chance of extinction. 

21water pollution

22

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लघु शोध प्रबन्ध प्रकाशित

असाइनमेंट: शारीरिक शिक्षा एवं योग, माइनर—3, सेमेस्टर—4

Assignment: Physical Education and Yoga, Minor—3, Semester—4